Ad Page

Thursday, 8 February 2018

जियो हटाओ ; ये कंपनी दे रही हैं पूरे 1 साल तक 4g डेटा फ्री

कुछ दिनों पहले जब आप जियो की फ्री सर्विस इस्तेमाल करते थे। लेकिन बाद में आप सब जियो से बहुत दुखी हो गए है क्योंकि अब इसकी सर्विसेज को यूज़ करने के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ती है। तो दोस्तों अब आप बिल्कुल भी चिंता न करें। एक नई टेलीकॉम कंपनी लॉन्च हो चुकी हैं। जो भारत में आ चुकी हैं, जिसमें वह अपने यूजर्स को फ्री सिम और पूरे 1 साल के लिए फ्री 4G इंटरनेट और फ्री कॉलिंग दे रही हैं।
इस टेलीकॉम कंपनी का नाम एयरवॉयस है और यह कंपनी भारत में 17 दिसंबर 2017 को लॉन्च हो चुकी हैं। यह कंपनी अपनी सुविधा तमिलनाडु के ग्राहकों को सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है। यह कंपनी जल्द ही हर राज्य में अपनी सर्विसेज शुरू करने वाली हैं। यह कंपनी फ्री सिम के साथ पूरे 1 साल के लिए फ्री 4G इंटरनेट भी देगी। दोस्तों अब आपको जिओ का रिचार्ज करने से छुटकारा मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

ज्यादा जानकारी के लिए comments करे
ओर मेरे youtube के वीडियो देखने के लिए ( Gamit Sahil Kumar ) चेनल को सब्सक्राइब करे

સાહિલ કુમાર ન્યૂ ફોટોસ 2018 - 10

Gamit Sahil Kumar ...