Ad Page

Thursday, 8 February 2018

ये एप्प दिलाएगा आपको 50,000 रुपये का ऑफर

हिन्द न्यूज़ डेस्क | जो लोग आसानी ने पैसा कमाना चाहते हैं उनके लिए एक नया ऐप काफी सहायक हो सकता है. जिसका नाम ‘ब्रेनबाजी’ है. अगर आपका सामान्य ज्ञान अच्छा है तो इस नए ऐप के जरिए आप 50,000 रुपये या उससे ज्यादा का इनाम जीत सकते हैं.

यह ऐप दुनियाभर के ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल में लॉन्च किया गया है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही यह ऐप ऐपल के यूजर्स के लिए iOS प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा. यह एक लाइव गेमिंग और एंटरटेनमेंट ऐप है. आपको इस ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाब देने होंगे जिसके बदले में आप कैश प्राइज जीत सकते हैं.

हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘गैजट्स नाउ’ से बात करते हुए टाइम्स इंटरनेट के सीईओ गौतम सिन्हा ने बताया कि इस ऐप के जरिए हर उम्र वर्ग के लोग प्ले में भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘साधारण शब्दों में आप टीवी की दुनिया से बाहर आएं और इस ऐप के जरिए जहां चाहें वहां एंटरटेनमेंट पाएं.’ ब्रेनबाजी के गेम में जीतने की लिमिट के बारे में सिन्हा ने कहां, ‘अभी हमने 50,000 रुपये की लिमिट तय कर रखी है लेकिन जैसे ही यूजर्स बढ़ते जाएंगे, इसे आगे तेजी से बढ़ाया जाएगा. यूजर्स की संख्या के आधार पर ही हम प्राइज मनी तय करेंगे.’
‘ब्रेनबाजी’ कैसे करता है काम?
जैसा कि ऊपर बताया गया है, यूजर्स को इसमें कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे. ये सवाल खेल, बॉलिवुड या अन्य सामान्य विषयों पर हो सकते हैं. हर सवाल में जवाब के रूप में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे और सही जवाब पर आप रुपये जीत सकते हैं. हर सवाल का जवाब आपको केवल 10 सेकंड में देना होगा. हालांकि एक गलत जवाब पर आप गेम से बाहर भी हो जाएंगे.अगर आप इस ऐप के बारे में अपने किसी दोस्त को सुझाव देते हैं तो आपको एक रेफरल कोड मिलेगा जिसके जरिए आपको एक और लाइफ मिल जाएगी. इस कोड के जरिए इस ऐप को डाउनलोड करने वाले दोस्त को भी एक एक्सट्रा लाइफ मिल जाएगी. गेम में 11 सवाल पूछे जाएंगे और सभी का सही जवाब देने पर सभी प्रतिभागियों के बीच 50,000 रुपयों में से कैश प्राइज बांट दिया जाएगा. यह रुपया आपको पेटीएम और मोबिक्विक के जरिए यूजर्स के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

ज्यादा जानकारी के लिए comments करे
ओर मेरे youtube के वीडियो देखने के लिए ( Gamit Sahil Kumar ) चेनल को सब्सक्राइब करे

સાહિલ કુમાર ન્યૂ ફોટોસ 2018 - 10

Gamit Sahil Kumar ...