Ad Page

Monday, 17 September 2018

यहां मात्र 4 से 5 हजार में मिल रहीं आपकी पसंदीदा बाइक,बस आधार कार्ड या पहचान पत्र हाेना चाहिए

Gamit Sahil Kumar

New Delhi : इंडिया में हर साल बाइक की सेलिंग बढ़ती जा रही है। अब यहां सभी कंपनियों के शोरूम हैं, जहां पर 60 हजार से लेकर लाखों रुपए की बाइक मिल जाती है।



 


वैसे, देश में ऐसी भी कई मार्केट हैं जहां पर सेकंड हैंड बाइक मिलती है। इस मार्केट में बाइक की कीमत पर बारगेनिंग भी की जा सकती है। यानी यहां पर 70 हजार की बाइक 15 हजार रुपए में खरीदी जा सकती है। वहीं, लाखों की कीमत वाली बाइक को भी आधी से कहीं कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।





दिल्ली में सेकंड हैंड बाइक का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां करोल बाग पर आपको सभी कंपनियों की बाइक मिल जाती है। इसमें बजाज से लेकर डुकाटी, रॉयल एनफील्ड, डुक जैसी कई लग्जरी बाइक भी उम्मीद से कहीं कम में मिल जाती है। इसके साथ, 15 हजार रुपए की कीमत में अच्छी कंडीशन वाला स्कूटर या बाइक भी खरीदी जा सकती है।



वहीं आप इन्ही बाइकों को OLX पर मात्र 7 से 8 हजार में खरीद सकते हैं।




करोल बाग में सेकंड हैंड बाइक की बहुत बड़ी मार्केट है। यहां पर जो बाइक मिलती हैं उनकी कंडीशन भी बेहतर होती है। कई बाइक तो महज 100 से 500 किलोमीटर ही चली होती हैं। यहां के कई डीलर्स का ऐसा कहना है कि कई कस्टमर्स अपनी नई बाइक को बेच जाते हैं। बाइक के साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। साथ ही, डीलर्स अपनी तरफ से वारंटी भी दे देते हैं।

No comments:

Post a Comment

ज्यादा जानकारी के लिए comments करे
ओर मेरे youtube के वीडियो देखने के लिए ( Gamit Sahil Kumar ) चेनल को सब्सक्राइब करे

સાહિલ કુમાર ન્યૂ ફોટોસ 2018 - 10

Gamit Sahil Kumar ...