ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा - Ae Mere Dost Laut Ke Aaja (Mohammed Aziz, Swarg)
Movie/Album: स्वर्ग (1990)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: मुहम्मद अज़ीज़
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा.....
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है......
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
आ के तो देख मेरी हालत को
बिन तेरे हर खुशी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के... आजा... ¶¶¶
बन के हमदर्द मेरा हमसाया
तू मेरी ज़िन्दगी में आया था... ¶
बन के हमदर्द मेरा हमसाया
तू मेरी ज़िन्दगी में आया था...
प्यार अपनों से भी ज़्यादा किया मुझे तूने
( लोग कहते हैं तू पराया था ) (2)
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा
बिन तेरे ज़िन्दगी अधूरी है
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा... ¶¶¶
मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे.... ¶
मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे....
भूल के भी ना भूला पाऊँ मैं तुझे हमदम
(हर घड़ी बस तेरा खायाल रहे.... ) (2)
मेरे दिल से यही दुआ निकले
तू जहाँ भी रहे खुशहाल रहे....
ऐ मेरे दौस्त लौट के आजा.....¶¶¶
No comments:
Post a Comment
ज्यादा जानकारी के लिए comments करे
ओर मेरे youtube के वीडियो देखने के लिए ( Gamit Sahil Kumar ) चेनल को सब्सक्राइब करे